जम्मू-कश्मीर। राजौरी में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। इन आतंकियों में लश्कर कमांडर कारी भी शामिल हैं। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान 5 सैन्यकर्मी भी शहीद हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने के लिए आतंकियों को भेजा गया था। मारे गए दोनों आतंकी आईईडी बनाने में और उसके संचालन में माहिर थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक सेना के 5 जवान भी शहीद हुए हैं।
मारे गए एक आतंकी का नाम कारी है जो लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर है। उसे पाकिस्तान और अफगान मोर्चे पर ट्रेनिंग दी गई थी। कारी कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है जो पाकिस्तान का नागरिक था। कारी को डांगरी और कंडी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है। पिछले एक साल से कारी अपने ग्रुप के साथ जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में एक्टिव था।
0 आज एक जवान शहीद
बुधवार को जवानों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए थे। वहीं आज एक जवान शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार कल सुबह 9 बजे सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एनकाउंटर में सेना के दो कैप्टन और दो जवान शहीद हो गए थे। बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान घात लगाए आतंकी ने जवानों के नजदीक पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी।