Home » ईडी अधिकारियों पर हमले के पांच दिन बाद भी शाहजहां का सुराग नहीं, तलाश में जुटीं एजेंसियां
देश

ईडी अधिकारियों पर हमले के पांच दिन बाद भी शाहजहां का सुराग नहीं, तलाश में जुटीं एजेंसियां

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में बीते शुक्रवार को ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के बाद से तृणमूल नेता शाहजहां शेख फरार है। जांच एजेंसियां उसकी लताश में जुटी हुई हैं, लेकिन घटना को पांच दिन भी वह कानून की गिरफ्त से बाहर है। संदेशखाली के राजा का पता अब तक जांच एजेंसी ईडी या राज्य पुलिस नहीं लगा सकी है। इस बीच, आयकर विभाग ने शाहजहां की अकूत संपत्ति की स्थिति जानने के लिए जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक शाहजहां तक पहुंचने के लिए ईडी का सहयोग करने के लिए बीएसएफ और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए मैदान में उतर चुकी है। ईडी को आशंका है कि शाहजहां नदी के रास्ते बांग्लादेश भाग सकता है। इस संबंध में बीएसएफ को सतर्क कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीमा पर निगरानी के साथ-साथ शाहजहां की गुप्त तलाश भी शुरू हो गई है। एनआईए के अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दी है। वहीं, आयकर विभाग ने भी शाहजहां की अकूत संपत्ति की स्थिति जानने के लिए जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक संदेशखाली मामले का मास्टर माइंड बार-बार अपना मोबाइल फोन बदल रहा है। नतीजतन, जांचकर्ताओं को उस तक पहुंचने में सफलता नहीं मिल रही है।