Home » लॉकर लिए अनुबंध नवीनीकरण की सीमा 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ी
Safe deposit box closeup. Open unlock metal bank locker and red color drawer, valuables and jewels safekeeping concept. 3d illustration
देश

लॉकर लिए अनुबंध नवीनीकरण की सीमा 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ी

मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक ने लॉकर को लेकर ग्राहकों के साथ बैंकों को अनुबंध नवीनीकरण को चरणबद्ध तरीके से 31 दिसंंबर 2023 तक पूरा करने का निर्देश दिया है।
रिजर्व बैंक ने इस संबंध में आज जारी परिपत्र में कहा कि एक जनवरी 2023 से पहले इसको पूरा करने के लिए कहा गया था लेकिन अब इस समय सीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 किया जा रहा है। हालांकि इसको चरणबद्ध तरीके से पूरा करना होगा।
बैंकों को अब 30 जून 2023 तक 50 प्रतिशत अनुबंध नवीनीकरण तथा 30 सितंबर 2023 तक 75 फीसद अनुबंध का नवीनीकरण करना होगा। 31 दिसंबर 2023 तक शत प्रतिशत अनुबंध का नवीनीकरण करना होगा।