नई दिल्ली। जमीन के एवज में 10 फीसदी आबादी भूखंड देने, नए जमीन अधिग्रहण कानून को लागू कराने समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा, भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा, जय जवान जय किसान मोर्चा की ओर से 23 फरवरी को दोबारा दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है।
इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने शासन-प्रशासन की वादाखिलाफी के बाद किसानों के मुद्दे को समाधान के लिए 8 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। किसानों के दिल्ली जाने के क्रम में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के आह्वान पर किसान वापस लौटे।