Home » पिता की हार्ट अटैक से मौत, बेटी की शादी की रस्में पूरी होते ही मची अफरातफरी
देश

पिता की हार्ट अटैक से मौत, बेटी की शादी की रस्में पूरी होते ही मची अफरातफरी

कामारेड्डी। तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के बिकानूर में शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं, जहां बेटी की शादी की रस्में पूरी करते ही पिता को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे पिता की मौत हो गई। यह खबर जैसे ही अन्य रिश्तेदारों को लगी, वो भी गमगीन हो गए।

जानकारी के अनुसार बिकानूर मंडल के रामेश्वरपल्ली गांव के निवासी बालचंद्रम ने अपनी बेटी की शादी बिक्कानूर में बीटीएस चौराहे के पास एक मैरिज हॉल में आयोजित की थी। शादी की रस्मों के तहत उन्होंने अपनी बेटी के पैर धोए, लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने़े से उनकी मौत हो गई।.हालांकि, मैरिज हॉल में मौजूद परिजनों और अन्य लोगों ने बालचंद्रम को तुरंत कामारेड्डी के एक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस दुखद घटना ने शादी के जश्न पर मातम की छाया डाल दी, जिससे परिवार गहरे दुख में डूब गया।

Search

Archives