Home » महिला चिकित्सक को जान खतरा, कहा- नहीं चाहती अगली निर्भया बनूं, वॉट्सऐप पर बताई पीड़ा
दिल्ली-एनसीआर देश

महिला चिकित्सक को जान खतरा, कहा- नहीं चाहती अगली निर्भया बनूं, वॉट्सऐप पर बताई पीड़ा

नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह मेडिकल कालेज की महिला रेजिडेंट चिकित्सक ने एक पुरुष रेजिडेंट चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि मेरे साथ दुष्कर्म और हत्या कुछ भी हो सकता है। मैं नहीं चाहती कि अगली निर्भया बनूं। रविवार देर रात चिकित्सकों के वाट्सएप ग्रुप में पहुंचे इस संदेश के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है।

महिला चिकित्सक ने लिखा है कि वह कार्यस्थल पर सुरक्षित महसूस नहीं करती। रेजिडेंट डाक्टर वूमनाइजर है। वह कालेज में महिलाओं को वस्तु के रूप में देखता है। मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल दीपक माहेश्वरी ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर देर रात स्क्रीन शाट भेजा गया था।

चिकित्सक के नाम नहीं किए सार्वजनिक

तत्काल स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की गई। उधर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार को पुलिस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल और अस्पताल पहुंची और महिला रेजिडेंट चिकित्सकों से बात भी की। फिलहाल, पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने महिला और आरोपित रेजिडेंट चिकित्सक के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं।