Home » झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, महिला थाना प्रभारी गीता ने अस्पताल पहुंचाकर दिया नया जीवन
देश

झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, महिला थाना प्रभारी गीता ने अस्पताल पहुंचाकर दिया नया जीवन

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में मलेरना रोड पर सड़क किनारे झाड़ी में कोई नवजात शिशु को छोड़ गया। बाईपास से निकलने वालों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचित किया। डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल ने महिला थाना प्रभारी और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई करने के लिए सराहना की है और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के लिए कहा है। साथ ही कहा कि अगर किसी को बच्ची के माता-पिता के बारे मे सूचना मिले तो वह डायल 112 पर दे सकता है। आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर पहुंची महिला थाना बल्लभगढ़ प्रभारी गीता ने झाड़ी से बच्ची को निकालकर उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर ने बच्ची का प्राथमिक उपचार कर उसे अस्पताल के नीकू वार्ड में भर्ती कर दिया। इससे बच्ची को अब नया जीवन मिल गया है।

टैग में लिखा है बेबी ऑफ नीतू

महिला थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था। ठंड की वजह से बच्ची को कुछ भी हो सकता था। नवजात बच्ची के पैर पर एक टैग है, जिस पर लिखा हुआ है बेबी ऑफ नीतू। डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल ने महिला थाना प्रभारी और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई करने के लिए सराहना की है और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने को कहा है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा अस्पतालों के रिकॉर्ड और रास्ते में लगे सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं। अगर किसी को बच्ची के माता-पिता के बारे में जानकारी मिले तो वह डायल 112 पर सूचना दे सकता है। आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।