Home » झारखंड में बरहेट के पास मालगाड़ियों में भीषण टक्कर, इंजन के परखच्चे उड़े, 2 की मौत
झारखंड देश

झारखंड में बरहेट के पास मालगाड़ियों में भीषण टक्कर, इंजन के परखच्चे उड़े, 2 की मौत

रांची। झारखंड में मंगलवार सुबह बरहेट के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई। टक्कर से ट्रेन के इंजन क्षतिग्रस्त होने के साथ उसमें आग लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर रेलवे स्टाफ पहुंचा हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार झारखंड में फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी की बरहेट में सामने से आ रही दूसरी मालगाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। आमने सामने की भिड़ंत में मालगाड़ियों के इंजन के परखच्चे उड़ गए। मौके पर रेलवे स्टाफ के साथ स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

कोयला लेकर जारी रहीं ट्रेनों में लगी आग

दोनों ही मालगाड़ियां कोयला लेकर जा रही थीं। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे तेज चिंगारी निकलने के कारण कोयला लदे डिब्बों में आग लग गई। तेज धमाके के बाद दूर तक लपटें उठने के साथ धुएं का गुबार फैल गया। रेलवे ट्रैक पर कई डिब्बे पलट गए।

हादसे में दो मौतों के साथ चार लोग घायल

हादसे की जानकारी पर मेडिकल टीम और दमकल के साथ रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंचे और आग पर किसी तरह से काबू पाया। हादसे में मृत एक व्यक्ति का शव निकाल लिया गया है, जबकि दूसरा शव फंसा हुआ है। इसके अलावा चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पास स्थित सीएचसी भेज दिया गया है।

रेलवे ट्रैक ठीक करने में जुटे अधिकारी

मालगाड़ियों में टक्कर के बाद बरहेट रूट पर ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पटरी पर पलटी हुई बोगियों को फिलहाल हटवाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद ट्रैक की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। ऐसे में दो से तीन दिन ट्रैक दुरुस्त होने में लग सकते हैं।

Search

Archives