रतलाम-रतलाम रेलवे स्टेशन में आज हुआ एक बड़ा हादसा, रतलाम से इंदौर आ रही डेमू ट्रेन में आज सुबह आग लग जाने से लोग काफी डर गये । आग इतनी तेजी से फैल रहा था कि लोग अपने आप को बचाने के लिए ट्रेन से बाहर निकले। घटना की जानकारी मिलने पर रेल प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंची।
डेमू ट्रेन के कोच में आग लगने की घटना को लेकर जो प्रारंभिक जानकारी सामने आई है उसमें आग लगने की घटना करीब 7 बजे के लगभग की है। सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि घटना के लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जानकारी अनुसार रविवार सुबह रतलाम से इंदौर के निकली डेमू ट्रेन के 2 कोच में प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतार लिए गए हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
