Home » नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग, 6 यात्री झुलसे, अस्पताल दाखिल
देश

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग, 6 यात्री झुलसे, अस्पताल दाखिल

इटावा ।  बुधवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी का मामला सामने आया है। नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के दो बोगियों में भीषण आग लगी है। ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगने की सूचना है।  ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एस एक और एस दो कोच में आग लगी। आग लगने के बाद कोच में भगदड़ मच गई। इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है। सूचना पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर विक्रम राघव समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। आग की चपेट में आने से छह लोग झुलस गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, छठ पूजा के चलते कोचों में यात्रियों की भारी भीड़ थी। आग लगने की वजह से सैकड़ों यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। शताब्दी एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रसे समेत कई ट्रेनें लूप पर खड़ी हुई हैं।