रविवार को विशाखापट्टनम रेलेवे स्टेशन पर खड़ी कोरबा लिंक एक्सप्रेस में आग लग गई। ट्रेन के 4 एसी कोच में आग लगने से प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मच गई। हालांकि कोच खाली थे इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना पर पहुंचे रेलवे की दमकल टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट का होना बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि विशाखापट्टनम स्टेशन पर कोरबा लिंक एक्सप्रेस का ठहराव था। ट्रेन खड़ी ही थी कि अचानक एसी कोच की बोगियों से धुआं निकलने लगा। कोरबा लिंक एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने तेजी दिखाते हुए यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। तब तक एक कोच से आग की लपटें निकलने लगी और फिर चार बोगियों में आग लग गई। इस दौरान कोच में रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने की घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी या किसी और कारण से इसका पता लगाया जाएगा।