Home » कोर्ट में शूट आउट: पेशी पर लाए गए हत्या के आरोपियों पर फायरिंग
Shootout in Court
देश

कोर्ट में शूट आउट: पेशी पर लाए गए हत्या के आरोपियों पर फायरिंग

जौनपुर। पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ठीक उसी अंदाज में मंगलवार को एक और वारदात को अंजाम दिया गया है। यूपी के जौनपुर स्थित दीवानी कोर्ट में पेशी के लिए लाए  गए दो हत्या के आरोपियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हालांकि हमलावरों को वकीलों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस हमलावरों से पूछताछ कर रही है। हमलावरों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
फायरिंग की आवाज से कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ दीवानी कोर्ट पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायलों को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों में सूर्य प्रकाश राय और मिथिलेश गिरी शामिल है। दोनों पर 6 मई 2022 को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर में पहलवान बादल यादव की हत्या करने का आरोप है। दोनों को दीवानी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था, जहां हमलावरों ने दोनों पर गोली चला दी।

Search

Archives