Home » विमान में आई तकनीकी खराबी, फ्लाईट हुई कैंसिल
Airplane technical issue
देश

विमान में आई तकनीकी खराबी, फ्लाईट हुई कैंसिल

चेन्नई: Airplane technical issue‘पुशबैक प्रक्रिया’ के दौरान विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली जाने वाली एक उड़ान को बुधवार को कैंसिल कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। विमान में 100 से अधिक यात्री सवार थे। सूत्रों ने कहा कि जब सामान्य ‘पुशबैक प्रक्रिया’ के दौरान एअर इंडिया के विमान को निर्दिष्ट स्थान पर ले जाया गया, तो गड़बड़ी देखी गई। इसके बाद अपराह्न 3.50 बजे की उड़ान रद्द कर दी गई और सभी 138 यात्रियों और चालक दल को विमान से उतार लिया गया। सूत्रों ने कहा कि उनकी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है कि पुशबैक प्रक्रिया विमान को हवाईअड्डे पर निर्दिष्ट स्थान पर पीछे ले जाने की एक नियमित प्रक्रिया है।

Search

Archives