मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जब ये हत्याकांड हुआ, तब बाबा सिद्दीकी एक बुलेटप्रूफ कार में सवार थे।
यह हत्याकांड शनिवार, 12 अक्टूबर की रात हुआ। मुंबई के बांद्रा में जब बाबा सिद्दीकी के ऊपर हमला हुआ, तब वे गाड़ी में सवार थे। बाबा सिद्दीकी की ये गाड़ी बुलेट प्रूफ थी। गाड़ी के बुलेट प्रूफ होने के बाद भी पिस्तौल से निकली गोली गाड़ी के शीशे को चीरती हुई बाबा सिद्दीकी को जा लगी। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी मौत की खबर सामने आई।
किस कार में सवार थे बाबा सिद्दीकी ?
बाबा सिद्दीकी की कार पर हुए हमले का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बाबा सिद्दीकी रेंज रोवर कार से अपने घर जा रहे थे। रेंज रोवर की कार कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस होती है। इसके बावजूद बंदूक की गोली शीशे के पार निकल गई। जानकारी के अनुसार, उनको सीने और पेट में 2-3 गोलियां लगी हैं।