Home » पूर्व विधायक ड्रग्स बेचते पकड़ाई.. पुलिस कर्मियों ने ग्राहक बनकर किया था संपर्क
देश

पूर्व विधायक ड्रग्स बेचते पकड़ाई.. पुलिस कर्मियों ने ग्राहक बनकर किया था संपर्क

फिरोजपुर। पंजाब पुलिस ने जाल बिछाकर एक महिला पूर्व विधायक को 100 ग्राम हेरोइन बेचते हुए पकड़ा है। फिरोजपुर की पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी और उनके भतीजे जसकीरत सिंह को नशा निरोधक दस्ते ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे राजनीतिक हलके में काफी हलचल मची हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों को खराड के सनी एन्क्लेव के पास से हिरासत में लिया गया। ये दोनों वहां हेरोइन बेचने की फिराक में थे। पुख्ता जानकारी थी कि पूर्व विधायक सत्कार ड्रग्स का कारोबार करती हैं।

इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया था। दो पुलिसकर्मियों ने ग्राहक बनकर उससे संपर्क किया। जैसे ही इन दोनों ने पुलिसवालों को नशीला पदार्थ दिया, जाल बिछाकर आई पुलिस ने इन्हें पकडऩे की कोशिश की। यह देख दोनों ने कार में बैठकर भागने की कोशिश की। इस बार जसकीरत ने एक पुलिसकर्मी को कार से टक्कर मार दी। एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।

आगे की जांच में पूर्व विधायक के घर से 28 ग्राम हेरोइन मिलने का खुलासा किया है। इसके चलते उनके पास से कुल 128 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। साथ ही घर से डेढ़ लाख रुपये नकद और हरियाणा, दिल्ली की कई कारों की नंबर प्लेट भी मिली हैं। इसके साथ ही पुलिस ने फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू, हुंडई वरना और जैसी चार कारें भी जब्त की हैं।

सत्कार कौर 2017-22 के दौरान कांग्रेस विधायक थीं। विधानसभा चुनाव में सत्कार को टिकट नहीं दिया गया, क्योंकि हाईकमान के पास रिपोर्ट आई थी कि सत्कार की छवि लोगों के बीच अच्छी नहीं है। इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गई। नशा तस्करी के साथ-साथ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में सत्कार कौर और उनके पति जसमेल सिंह को हिरासत में लिया गया था। कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार के दौरान जसमेल सिंह जिला परिषद के सदस्य थे।