Home » पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को ब्रिटेन में ‘लाइफ टाइम अचीवमैंट ऑनर’ से सम्मानित किया
देश

पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को ब्रिटेन में ‘लाइफ टाइम अचीवमैंट ऑनर’ से सम्मानित किया

लंदन: पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को आॢथक और राजनीतिक क्षेत्र में योगदान के लिए हाल में ‘इंडिया-यू.के. अचीवर्स ऑनर्स’ ने लंदन में लाइफटाइम अचीवमैंट ऑनर से सम्मानित किया है। पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम में इस सम्मान की घोषणा की गई। ‘नैशनल इंडियन स्टूडैंट्स एंड एलुमनी यूनियन यूनाइटेड किंगडम’ (एन.आई.एस. ए.यू.-यू.के.) बाद में नई दिल्ली में डा. मनमोहन सिंह को इससे सम्मानित करेगा।

एन.आई.एस.ए.यू.-यू.के. द्वारा ‘इंडिया-यू.के. अचीवर्स ऑनर्स’ ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग (डी.आई.टी.) और ‘ब्रिटिश काऊंसिल इन इंडिया’ के सहयोग से ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों  में  शिक्षा  हासिल कर  जीवन  में  उपलब्धि  अर्जित  करने  वाले  भारतीय  विद्याॢथयों  को दिया जाता है।

Search

Archives