Home » पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट : तीन महिला सहित चार की मौत
देश

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट : तीन महिला सहित चार की मौत

नादिया । पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को हुए इस हादसे में तीन महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। पटाखा फैक्ट्री कल्याणी के रथतला के भीड़भाड़ वाले आवासीय इलाके में स्थित थी। वहीं पुलिस  मृतक और घायल व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या मृतक और घायल कारखाने में कर्मचारी थे।

मिली जानकारी के अनुसार फोरेंसिक टीम के विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर जा रही है। विस्फोट के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। मौके पर जांच जारी है।

Search

Archives