Home » शादी का झांसा देकर कई लोगों से लाखों की ठगी, मामला दर्ज
देश भोपाल

शादी का झांसा देकर कई लोगों से लाखों की ठगी, मामला दर्ज

गुना।  गुना जिले के मृगवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कराडया में एक व्यक्ति द्वारा लड़के की शादी कराने के एवज में 1 लाख 60 हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। फरियादी के अनुसार उक्त ठग पूर्व में भी अपने जीजा और कई लोगों के साथ शादी का झांसा देकर ठगी कर चुका है। इस मामले में पुलिस ने धारा 420 का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

फरियादी बापूलाल पुत्र जयसिंह गुर्जर उम्र 55 साल निवासी कराडया ने रिपोर्ट किया कि आज से करीब 5-6 साल पूर्व की बात है । मेरे दूर गांव का ग्राम झिरी का रिश्तेदार सागर सिंह गुर्जर मेरे गाँव कराडया आया था और मुझसे बोला कि तुम अपने लडके राधेश्याम की सगाई करो तो मैं अपने जीजा छीतरसिंह गुर्जर निवासी दांत की लडकी से तुम्हारे लडके राधेश्याम का संबंध करा सकता हूँ, मैने कहा करवा दो तो अच्छा है। तब सागर सिंह मुझसे बोला कि इसके एवज मे आपको 2 लाख रूपये देने होंगे मैने सागर सिंह से कहा कि आप अपने जीजा छीतरसिंह से बात कर लेना फिर मैं सोचूँगा उसके दो माह बाद मेरी सागर सिंह से बात हुई तो सागर सिंह गुर्जर 160000 रूपये मे मान गया था। उसके दो दिन बाद सागर सिंह मेरे गाँव कराडया आया और मुझसे 160000 रूपये लिये और मुझसे कहा कि मैं अपने जीजा छीतरसिंह की लडकी से आपके लडके राधेश्याम की शादी कराऊगा यह रिश्ता आज से पक्का हो गया है ।
उसके बाद कई बार मैने सागरसिंह गुर्जर से कहा कि हमने पूरे रूपये दे दिये है अब आप मेरे लडके राधेश्याम की शादी करबाओ परन्तु आज दिनांक तक सागर सिंह ने अपने जीजा छीतरसिंह गुर्जर की लडकी के साथ शादी नही कराई है और हमेशा टालमटोल करता रहता है । बाद मे मुझे पता चला कि सागर सिंह ने अपने जीजा से भी रूपये लेकर अपनी बहन की सगाई छीतरसिंह से की थी एवं अन्य जगह भी शादी संबंध कराने के एवज मे रूपये लेकर धोखाधडी कर चुका है ।

Search

Archives