फरीदाबाद। फरीदाबाद में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। उधर वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
फरीदाबाद में गांव असावटी तहसील पलवल स्थित रोशन कॉलोनी में झगड़े के दौरान एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। मृतक का शव गांव डीग के पास मिला है। उधर, पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक के पिता नाहर सिंह निवासी प्रहलादपुर दिल्ली ने थाना सदर पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्होंने असावटी रोशन कॉलोनी में तीन वर्ष पहले मकान बनाया था। इस मकान में अभी कोई रहता नहीं है। यहां पर सोने के लिए वे आते हैं। बताया कि बुधवार को उनका 20 वर्षीय बेटा पीयूष यहां पर सोने के लिए आया था। उसके साथ उसके दोस्त अनुज, चीनी, बाटला, नीरज निवासी प्रहलादपुर दिल्ली भी थे।
पीयूष ने फोन पर बताई थी ये बात
पीयूष ने रात को मोबाइल फोन करके बताया कि घर के दरवाजे खुले हुए हैं। इसके बाद उससे फिर कोई बात नहीं हुई। उसके दोस्त संदीप ने दूसरे दिन चाबी पीयूष की बहन शीतल को दिल्ली जाकर दे दी। शीतल ने पूछा कि पीयूष कहां है। उसने जवाब दिया कि उसे पुलिस पकड़ कर ले गई है।
पीयूष और प्रदीप का हुआ था झगड़ा
बताया गया कि पीयूष और असावटी के रहने वाले प्रदीप का झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के बाद पीयूष को ढूंढा तो उसका शव डीग के पास जंगल में पड़ा हुआ मिला। पिता को शक है कि उनके बेटे पीयूष की हत्या उसके दोस्तों ने मिलकर की है। थाना सदर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है।