Home » इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर शादीशुदा युवक ने युवती से किया दुष्कर्म
देश

इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर शादीशुदा युवक ने युवती से किया दुष्कर्म

यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर जिले से सभी को शर्मसार कर देने वाली खबर है। सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती के साथ लापरा निवासी कासिम ने गलत काम किया। आरोपित शादीशुदा है। अब युवती का निकाह हो गया। इसके बावजूद आरोपित उस पर मिलने का दबाव बना रहा है। उसे परेशान कर रहा है। महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, युवती की इंस्टाग्राम पर लापरा निवासी कासिम के साथ दोस्ती हुई थी। उस समय वह 17 वर्ष की थी। आरोपित उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सरसावा में हड्डी का डॉक्टर है, वहीं पर उसकी दुकान है। 20 अप्रैल को आरोपित ने उसे मिलने के लिए बुलाया और अपने घर लेकर गया।

होटल में किया गलत काम

उस समय आरोपित की पत्नी घर पर नहीं थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपित ने उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद आरोपित उसे अक्सर अपने साथ लेकर जाने लगा। कई बार दुकान के ऊपर बने कमरे में लेकर गया। जहां गलत काम किया। कलानौर स्थित एक होटल में भी आरोपित ने उसके साथ गलत काम किया।

ससुराल में फोन कर युवती पर बनाया दवाब

युवती यदि उसका विरोध करती तो वह धमकी देने लगता। बाद में घर वालों ने युवती का निकाह कर दिया। उसने भी आरोपित से संबंध तोड़ लिया था, लेकिन निकाह के बाद जब वह मायके में आई तो आरोपित ने फिर से उसे तंग करना शुरू कर दिया। उसे धमकी देकर होटल में लेकर गया और गलत काम किया। ससुराल में फोन कर आरोपित उस पर मिलने का दबाव बना रहा है।