Home » उड़ान भरने के साथ ही धराशायी हुआ ग्लाइडर, पायलट व पैसेंजर गंभीर
झारखंड देश

उड़ान भरने के साथ ही धराशायी हुआ ग्लाइडर, पायलट व पैसेंजर गंभीर


झारखंड/धनबाद।
उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही ग्लाइडर तकनीकी खराबी के कारण जमीन पर आ गिरी। तेज आवाज को सुनकर ग्रामीण जब बाहर निकले तो नजारा देख  उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। घटना बिरसामुंडा पार्क के पास घटित हुई। हादसे में पायलट और ग्लाइडर में बैठा पैसेंजर घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया है, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार धनबाद शहर के आसपास क्षेत्र की आसमानी सैर कराने वाली एक ग्लाइडर गुरूवार को तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्लाइडर बरवाअड्डा हवाईपट्टी से उड़ान भरी थी और शहर के उपर चक्कर लगा रही थी। इसी दौरान तकनीकी खराबी के कारण ग्लाईडर बेकाबू होकर बिरसामुंडा पार्क के पास धराशायी हो गया। ग्लाइडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं पायलट और एक पैसेंजर घायल हो गए। लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया है, ईलाज जारी है।

0 घटना के बाद से लोगों में डर
ग्लाइडर पिछले कुछ दिनों से लोगों को शहर का भ्रमण करा रहा था। दो सीटों वाला मोटर ग्लाइडर और इसे उड़ाने के लिए एक्सपर्ट भी मौजूद थे। योजना की शुरूआत से ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि लोगों को यह बहुत पसंद आने वाला है लेकिन इस हादसे के बाद लोगों में भय व्याप्त हो गया है। ग्लाइडर 1200 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है और 14 हजार फीट की उंचाई तक जा सकता है। स्कूली बच्चे 400 रूपए देकर एयरपोर्ट से 10 मिनट तक आसमानी सैर का आनंद ले सकते हैं, लेकिन घटना के बाद से जहां लोगों में भय व्याप्त है वहीं परिजन भी बच्चों को हवाई सैर कराने से बचते दिखेंगें।