Home » RBI को धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस कार्रवाई में 14.5 करोड़ का सोना जब्त
देश

RBI को धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस कार्रवाई में 14.5 करोड़ का सोना जब्त

मुंबई। रविवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को धमकी भरा फोन आया। मुंबई पुलिस के अनुसार  यह फर्जी फोन कॉल आरबीआई के कस्टमर केयर विभाग को किया गया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी तरफ महाराष्ट्र में चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही निर्वाचन अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई भी तेज कर दी है। इसी के तहत नागपुर में 14.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सोने की यह खेप गुरुवार को विमान के जरिए नागपुर पहुंची थी। इसे अमरावती ले जाया जा रहा था, लेकिन शनिवार को ही अधिकारियों ने इसे अंबाजारी से वादी जाते हुए रोक लिया। जब्त किया गया सोना जेवरात और बिस्किट के रूप में है। इसे गुजरात की एक फर्म सीक्वल लॉजिस्टिक की तरफ से भेजा गया था।

फिलहाल सोने को अंबाजारी पुलिस स्टेशन में रखा गया है। जांच में सामने आया कि सीक्वल लॉजिस्टिक्स ने आचार संहिता के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में सोना ले जाने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी नहीं ली थी।