डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने सरकार द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लोगों को डिजिटल के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इसके विपरीत सरकार गूगल-पे, फोन-पे के माध्यम से पेमेंटे करने पर सरचार्ज लगाने की भी तैयारी शुरू कर दी है। आपको जानकर हैरानी भी होगी कि सिर्फ दो हजार रूपए की ट्रांजेक्शन पर ही चार्ज फ्री होगा। इसके ऊपर आप जितना भी ट्रांजेक्शन करते हैं उस पर सरचार्ज लगाया जाएगा। इस संबंध में एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
सर्कुंलर में साफ लिखा है कि यदि कोई भी ग्राहक गूगल-पे, फोन-पे या पे-टीएम आदि का इस्तेमाल करता है तो उसे 2 हजार से उपर की पेमेंट पर 1.1 फीसदी सरचार्ज भी चुकाना पड़ेगा। यह चार्ज भी आपके अकाउंट से तत्काल कट जाएगा। हालांकि अभी सुझाव के तौर पर सर्कुलर जारी किया गया है, नियम लागू नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि यूपीआई पेमेंट से जुड़ा यह नियम एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा और सेक्टरवाइज शुल्क का निर्धारण किया जाएगा।
