Home » पुलिस की छापामार कार्रवाई, रात में खटखटाया 400 अपराधियों के घरों का दरवाजा
देश

पुलिस की छापामार कार्रवाई, रात में खटखटाया 400 अपराधियों के घरों का दरवाजा

जमशेदपुर। पुलिस ने छापामार कार्रवाई में 400 अपराधियों के घरों में दबिश दी। शुक्रवार रात 12 बजे से तड़के 4 बजे तक यानी 4 घंटे पूछताछ का दौर जारी रहा। इसके बाद सभी का विवरण एक डायरी में अंकित किया गया। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

दरअसल एसएसपी प्रभात कुमार ने आदेश जारी किया था कि जिले के हर थाने में बाहर रह रहे अपराधियों का सत्यापन किया जाए। इसी के तहत जिनका नाम थाना के आदतन अपराधियों की सूची में शामिल है, उनके बारे में पता लगाकर उनका विवरण एकत्रित किया गया। उनकी फोटो और तस्वीर को भी थाने की डायरी में अंकित कर लिया गया। कार्रवाई में कई लोगों को घर से उठाकर थाना भी लाया गया, वहीं पूछताछ के बाद और शहर में कुछ नहीं नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

एसएसपी प्रभात कुमार की मानें तो रात में आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। हर इलाके के 10 या उससे अधिक की सूची बनाने के निर्देश थानों को दिए गए थे। इस दौरान ऐसे अपराधी जिनके खिलाफ दो से अधिक मामले दर्ज हैं उन लोगों की भी सूची बनाई गई और वर्तमान में वे लोग क्या कर रहे हैं, उनकी गतिविधियां कैसी हैं के बारे में भी विवरण पुलिस मुख्यालय में देने के लिए कहा गया था।