Home »  ‘महाभारत’ सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर Gufi Paintal का निधन
Gufi Paintal
देश मनोरंजन

 ‘महाभारत’ सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर Gufi Paintal का निधन

MUMBAI. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक और सितारे ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।  ‘महाभारत’ सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल (Gufi Paintal) का आज  न‍िधन हो गया है।  गूफी पेंडल प‍िछले कुछ समय से अस्‍पताल में भर्ती थे। आज सोमवार को उन्होंने 79 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, एक्टर का अंतिम संस्कार अंधेरी में होगा.

Gufi Paintal

बता दें कि  गूफी की फरीदाबाद में तब‍ियत खराब हुई थी, लेकिन उनकी हालत ब‍िगड़ने पर उन्‍हें मुंबई ले जाया गया था। लेकिन सोमवार सुबह उन्‍होंने अपनी अंतिम सांस ली। एक्‍टर के परिवार के मुताबिक,  ‘बेहद दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ा रहा है कि हमारे प‍िता मिस्‍टर गूफी पेंटल का न‍िधन हो गया है।  उन्‍हें आज सुबह अपने परिजनों के बीच अंतिम सांस ली.’

बता दें कि गूफी पेंटल एक प्रस‍िद्ध अभ‍िनेता थे, जिन्होंने कई  सीरियलों और फिल्‍मों में काम किया।  उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत 1975 की फिल्‍मम ‘रफू चक्‍कर’ से की थी. वह ‘द‍िललगी’, दावा, देस परदेस और सम्राट जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्हें सबसे ज्यादा नेम-फेम ‘महाभारत’ में मिली जिसमें उन्होंने  शकुन‍ि का क‍िरदार न‍िभाया था और यही इस सीरियल के कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर भी थे। आज भी लोग उन्हें शकुनी मामा के नाम से जानते हैं।