गुरदासपुर। नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते थाना सदर की पुलिस ने दिल्ली नंबर गाड़ी की तलाशी के दौरान अवैध शराब की 45 पेटियां बरामद की है। कार चालक यह शराब दूसरी बार अमृतसर से गुरदासपुर में किसी को देने के लिए आया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात को थाना सदर पुलिस ने स्पेशल टीम के साथ बब्बरी बाईपास पर स्पेशल नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान बटाला साइड से टाटा इंडिका कार नंबर डीएल 4 सी एएल 4732 आ रही थी, जिसको संदेह के आधार पर रोका गया। गाड़ी में चालक साहिब सिंह उर्फ साबा पुत्र हरभजन सिंह निवासी पैरो शाह (बटाला) सवार था। तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट पर 45 पेटियां (540 शराब की बोतलें) पंजाब क्लब मार्का बरामद की गई।
अमृतसर से गुरदासपुर लेकर जा रहा था आरोपी
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह अमृतसर बाइपास से किसी से शराब लेकर गुरदासपुर बाईपास पर किसी को शराब देने के लिए जा रहा था। यह दूसरी पर शराब की पेटियां लेकर आया था। अब आरोपित से पूछताछ की जा रही है कि वह किससे शराब लेकर आया है और आगे किसको सप्लाई करने के लिए जा रहा था। आरोपित के खिलाफ पहले कोई भी मामला दर्ज नहीं है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।