पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां के वसई रोड पर सरेआम एक नाराज प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के सिर पर स्पैनर से ताबड़तोड़ 18 बार वार कर हत्या कर दी। हैरत की बात यह कि इस नृशंस घटना के समय मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन युवती को बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। सभी तमाशबीन बने रहे।
यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई गई है, लेकिन, पुलिस ने इसका पर्दाफाश मंगलवार को किया। युवती के सड़क़ पर लहूलुहान होकर गिर जाने के बाद भी आरोपित उस पर हमला करता रहा। वह घटनास्थल से भागा नहीं, बल्कि शव के पास ही बैठा रहा। पुलिस के अनुसार आरोपित का नाम रोहित यादव है। युवती आरती यादव उसके पड़ोस में रहती थी। कुछ समय के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और पिछले कुछ वर्षों से दोनों रिश्ते में थे, लेकिन, कुछ समय से युवती रोहित के संपर्क में नहीं थी। उसने बातचीत करना भी बंद कर दिया था। इससे रोहित उसे संदेह की नजर से देखने लगा। आरोपित रोहित को लगा कि उसका किसी और के साथ संबंध हो गया है। इसी के चलते उसने इस जघन्य घटना को अंजाम दे डाला।
पुलिस के अनुसार, स्पैनर से हमला करते हुए आरोपित लगातार यही कहता रहा कि तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया। यही कहकर वह स्पैनर से ताबड़तोड़ वार करता रहा। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद दिख रहे हैं। लेकिन, किसी ने आगे आकर युवती को बचाने का प्रयास नहीं किया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वसई के चिंचपाड़ा इलाके में सुबह हुए इस हमले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।
पुलिस ने इस घटना का वीडियो बनाने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। इन दोनों ने ही घटना के वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया है। आरती की बहन ने दावा किया है कि उस व्यक्ति ने पहले भी उसकी बहन पर हमला करने का प्रयास किया था। हमने पुलिस से संपर्क किया था। घंटों इंतजार कराने के बाद हमसे कहा गया कि वह व्यक्ति अब कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा।