Home » मासूम से करवाता था घर का पूरा काम, गलती होने पर गर्म तवे से देता था दाग, मामला ऐसे पहुंचा थाने…
देश

मासूम से करवाता था घर का पूरा काम, गलती होने पर गर्म तवे से देता था दाग, मामला ऐसे पहुंचा थाने…

नागपुर। हुडकेश्वर इलाके से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने 12 साल की बच्ची पर ऐसा जुल्म ढाया है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगंे। परिवार ने बच्ची की पीठ पर गर्म तवा से दागा, चाकू से वार किया, जलती सिगरेट पीठ पर लगाई। इतना ही नहीं बाहर जाते वक्त मकान में बंद कर चला गया। जब बंद कमरे से बच्ची ने आवाज लगाई तो उसे सुनकर पड़ोसी आए। बच्ची ने रोते-बिलखते अपना दर्द पड़ोसियों से बयां किया। इसके बाद पड़ोसी बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। यह पूरा मामला हुडकेश्वर थाना क्षेत्र की अथर्व नगरी सोसायटी का है।

मिली जानकारी के अनुसार घरेलू काम के लिए एक बच्ची को बेंगलुरू से खरीदकर परिवार लाया था। मकान मालिक बच्ची से घर के सभी कामांे को करवाता था। गलती होने पर उसे डांटता और पीटता था। धीरे-धीरे जुल्म और बढ़ता चला गया। बीते चार दिनों से बच्ची घर में बंद थी। आरोपी बच्ची को बंद कर बेंगलुरू चला गया था। बिजली का बिल नहीं भरा था तो घर की लाइट काट दी गई थी।
बच्ची ने घर के अंदर से आवाज लगाई तो उसे सुनकर पड़ोसी आए। इसके बाद बच्ची ने पड़ोसियों से अपना दर्द बयां किया। पड़ोसियों ने देखा कि बच्ची पर मकान मालिक ने किस कदर जुल्म ढाया है। बच्ची के शरीर पर गर्म तवा, गर्म चाकू और सिगरेट से दागने के कई निशान थे। क्रूरता से उसे जलाया गया था। उनकी पीड़ा को सुनने के बाद पड़ोसी उसे लेकर थाना गए। पुलिस के सामने पूरी कहानी बताई।

0 तवे से दागता था मालिक
स्वयंसेवी संस्था की शीतल पाटील ने बताया कि 12 साल की बच्ची को बेंगलुरू से खरीदकर 3 साल पहले आरोपी परिवार लाया था। बच्ची से घर के काम करवाए जा रहे थे। काम करते वक्त बच्ची से कुछ गलती हो जाती थी तो उसे गर्म तवे से दाग देता था, सिगरेट से प्राइवेट पार्ट पर दाग दिया। बच्ची को बुरी तरह टार्चर किया किया।

0 तीन साल से सह रही थी जुल्म
बच्ची पिछले तीन साल से जुल्म सहते आ रही थी। उसके पैर में चप्पल नहीं होते थे, उसे हिजाब में रखा जाता था ताकि किसी और को उसके जख्म न दिख जाए। बच्ची के साथ क्रूरता से व्यवहार किया गया है, उसके शरीर पर भयानक जख्म है।

0 जांच अधिकारी ने ये कहा…
मामले में हुडकेश्वर थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है। जिस परिवार के पास बच्ची रहती थी मूलतः वे बेंगलुरू का रहने वाला है। आरोपी बच्ची के पिता को यह कहकर लाए थे कि उसे पढ़ाएंगे, लिखाएंगे लेकिन यहां कुछ और ही चल रहा था। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी।