नागांव। दुर्गा पूजा को लेकर देशभर में धूम है। अलग-अलग तरह से मां के पंडाल सजाए गए हैं। वहीं असम के नागांव जिले में एक दुर्गा पूजा पंडाल को अनोखे ढंग से सजाया गया है। यहां पंडाल को सजाने के लिए 11 लाख रुपये से अधिक के सिक्कों का इस्तेमाल किया गया है। यह अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है। इस पंडाल को बनाने के लिए 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये के सिक्कों का उपयोग किया गया है।
शनि मंदिर दुर्गा पूजा संघ ने पूजा पंडाल बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक से लगभग 10 लाख रूपए के सिक्के एकत्र किए हैं। उपरी हिस्से में गोलडन रंग के दस रूपए के सिक्कों के साथ-साथ निचले हिस्से में सिल्वर रंग के एक रूपए, दो रूपए और 5 रूपए के सिक्कों का इस्तेमाल कर पूजा पंडाल को आकर्षक रूप दिया गया है।