Home » चलती कार पर गिरा हाई वोल्टेज बिजली का खंभा और फिर… दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
देश राजस्थान

चलती कार पर गिरा हाई वोल्टेज बिजली का खंभा और फिर… दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल

नई दिल्ली। देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है। राजस्थान के कई जिलों में भी पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश और तेज हवा की वजह से कई सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच राजस्थान के गंगानगर में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है। दरअसल, एक चलती कार पर हाई वोल्टेज बिजली लाइन का भारी भरकम खंभा गिर गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज हवाओं के बीच चलती कार पर हाई वोल्टेज बिजली लाइन का खंभा गिर गया। कार के पीछे एक बाइक सवार जैसे-तैसे अपना जान बचाकर पीछे चल गया।

कछ देर तक लोगों को लगा कि कोई अनहोनी हो गई, लेकिन जब कार का दरवाजा खोलकर लोग बाहर आए तो आसपास मौजूद लोगों की सांस में सांस आई। गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

राजस्थान के कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश

मानसून पूरे राजस्थान में छा गया है। बुधवार शाम को राजधानी जयपुर सहित आधा दर्जन जिलों में तेज बारिश हुई। बारिश के दौरान तेज हवा भी चली। बहरोड़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती का चेहरा पूरी तरह से झुलस गया । जयपुर, अलवर, बहरोड़-कोटपुतली, सीकर व झुंझुनूं जिलों में बुधवार शाम को तेज बारिश हुई ।