Home » एनएच पर भीषण हादसा: खड़ी ट्रक से टकराई एसयूवी कार, 13 लोगों की मौत
देश

एनएच पर भीषण हादसा: खड़ी ट्रक से टकराई एसयूवी कार, 13 लोगों की मौत

कर्नाटक। नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा बेंगलुरू-हैदराबाद एनएच 44 पर हुआ।

दरअसल एक एसयूवी सड़क पर खड़े ट्रक से जोरदार भिड़ गई। हादसे में एसयूवी में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। वहीं एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बागेपल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे का शिकार लोग चिक्काबल्लापुर की तरफ जा रहे थे। दुर्घटना में मारे गए लोग अनंतपुर जिले के रहने वाले थे। मरने वाले में 4 महिलाएं भी शामिल हैं।

चिक्काबल्लापुर पुलिस अधीक्षक डीएल नागेश ने बताया कि दुर्घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। ऐसा संदेह है कि चालक को झपकी आने के कारण या कोहरा और कम विजिबिलिटी होने से यह दुर्घटना घट गई।

Search

Archives