जालंधर। जालंधर-अमृतसर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ी एक पराली से भरी ट्राली से पीछे तेज रफ्तार कार टकरा गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार में कार ट्राली से टकराती है। टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसा इतना भयानक था कि कार ट्राली के अंदर तक घुस गई और कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 2 महिला और एक व्यक्ति शामिल हैं। हादसा ओवरस्पीड के कारण अस्पताल के नजदीक हुआ। हादसा सोमवार को दोपहर के वक्त हुआ है। जब कार सवार अमृतसर से पठानकोट चौक की ओर आ रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पराली से भरी ट्राली में पीछे से जा टकरा गई।