प्रयागराज। फाफामऊ क्षेत्र में गंगा पुल पर सुबह करीब 5 बजे दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरा और दूसरा पुल की रेलिंग से टकराकर फंस गया। सूचना मिलते ही फाफामऊ पुलिस मौके पर पहुंची। शिवकुटी की पुलिस ने पुल के नीचे से ट्रक में मृत पड़े दो शव को बाहर निकाल लिया है। ट्रकों की चपेट में आकर बाइक सवार भी बाइक सहित पुल के नीचे गिर गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई। शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पुल पर जाम लग गया। पुलिस ट्रकों को क्रेन के माध्यम से हटाने की प्रयास में लगी हुई है। थानाध्यक्ष फाफामऊ आशीष सिंह सिसोदिया का कहना है कि शहर की ओर से गिट्टी से लदी और फाफामऊ की ओर से मिनी ट्रक जिसमें पार्सल लदा हुआ था। दोनों वाहनों की आपस मे भिड़ंत हो गई।
