Home » रामगढ़ के मांडू में भीषण सड़क हादसा, बाइक व कार की टक्कर में दो युवकों की मौत
देश

रामगढ़ के मांडू में भीषण सड़क हादसा, बाइक व कार की टक्कर में दो युवकों की मौत

(झारखंड) मांडू -रामगढ़। रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा जंगल स्थित एनएच-33 पर मंगलवार की सुबह हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। इसमें कार व बाइक के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मांडू थाना पुलिस ने तत्काल दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया। मृतकों में मांडू के जोड़ाकरम निवासी दीनू मांझी (43) व नंदू मांझी शामिल हैं। दोनों अपनी बाइक हीरो पैशन प्रो जेएच02जे 2678 पर सवार होकर जोड़ाकरम से मांडू ब्लॉक की ओर जा रहे थे।

Search

Archives