Home » गला रेतकर पति ने शिक्षिका पत्नी की कर दी हत्या, मौत होने तक चाकू से कई बार गोदा
देश

गला रेतकर पति ने शिक्षिका पत्नी की कर दी हत्या, मौत होने तक चाकू से कई बार गोदा

बालाघाट। बालाघाट के लांजी में एक हृदयविदारक घटना सामने आया है। पति ने चाकू से अपनी शासकीय शिक्षिका पत्नी का गला रेत दिया। हैवानियत यह कि गला रेतने के बाद भी उसका मन नहीं भरा। पत्नी के शरीर को चाकू से कई बार गोदा। हालांकि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बरहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।जिले के बहेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेड़ा में गुरुवार की रात पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है। पति-पत्नी के बीच लगभग चार माह से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि अमेड़ा निवासी दुर्गाप्रसाद बावनकर की पत्नी सरला बावनकर शासकीय प्राथमिक शाला अमेड़ा में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी। स्कूल के पास ही शासकीय मकान में रहती थी। पति-पत्नी चार माह से विवाद के कारण अलग रह रहे थे। आरोपित पति टेलर का काम करता था जोकि शराब, जुआ, सट्टा खेलने का आदि है। वह अक्सर शराब पीकर पत्नी से विवाद व मारपीट करता था। गुरुवार रात दुर्गाप्रसाद घर पहुंचा और विवाद करने लगा। विवाद बढ़ता देख बेटी घर के बाहर आ गई। इतने में आरोपित पति ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और सरला पर धारदार चाकू से गला रेत दिया। शरीर में छह से सात स्थानों पर वार किया। ज्यादा खून बहने से मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित ने दरवाजा बंद कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। सूचना मिलने पर लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो और टीम ने आरोपी पति को बातों में उलझाया और दरवाजा तोड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद अमेड़ा सहित आसपास के इलाके के लोग दहशत हैं। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम कर लिया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

Search

Archives