Home » 40 करोड़ लोग बेड़ियां तोड़कर आजादी हासिल कर सकते हैं तो अब हम 140 करोड़ हैं… पीएम मोदी
देश

40 करोड़ लोग बेड़ियां तोड़कर आजादी हासिल कर सकते हैं तो अब हम 140 करोड़ हैं… पीएम मोदी

नई दिल्ली। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद देश को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि जब हम 40 करोड़ थे, तब हमने महासत्ता को हरा दिया था। आज तो हम 140 करोड़ हैं।

संबोधन से पहले पीएम मोदी को स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी गई। समारोह में करीब 6000 स्पेशल अतिथियों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग, मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

यह भारत का स्वर्णिम कालखंडः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा,’जब लाल किले से कहा जाता है कि देश के 18 हजार गांव में समय सीमा के अंदर बिजली पहुंचाएंगे और वो काम हो जाता है तो भरोसा मजबूत हो जाता है. यह भारत का स्वर्णिम कालखंड है, यह मौका जाने नहीं देना है।

Search

Archives