Home » सबकुछ ठीक रहा तो… 7 मिनट के भीतर सभी 41 मजदूरों को निकाल लिया जाएगा बाहर
देश

सबकुछ ठीक रहा तो… 7 मिनट के भीतर सभी 41 मजदूरों को निकाल लिया जाएगा बाहर

उत्तराखंड/ देहरादून। दिवाली के दिन उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में अचानक भूस्खलन हो गया और वहां काम कर रहे 41 मजदूर अंदर ही फंस गए। मलबा इतना ज्यादा था कि श्रमिकों को निकालने के लिए बीते 11 दिन से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। टीमें दिन रात सुरंग में  बचाव अभियान चला रही हैं। वहीं अब रेस्क्यू ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है।

जैसे-जैसे टनल के मलबे में बचाव का पाइप मजदूरों के करीब जा रहा है, वैसे ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मुस्तैद हो गई है। दोनाें ने बुधवार को तैयारियों का जायजा लिया। एनडीआरएफ ने लक्ष्य रखा है कि सबकुछ ठीक रहा पाइप सुरंग में आर-पार होने के बाद सात मिनट के भीतर सभी 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा।

एनडीआरएफ ने की मॉकड्रिल

एनडीआरएफ ने 800 मिमी पाइप के भीतर से मजदूरों को निकालने के लिए गोलाकार स्ट्रेचर बनाया है। बुधवार को बाहर पाइप के भीतर इसे डालकर उन्होंने मजदूरों को बाहर निकालने की मॉक ड्रिल की। एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि ड्रिल व तैयारियों के हिसाब से लक्ष्य रखा गया है कि सबकुछ सामान्य रहा तो 7 मिनट के भीतर मजदूरों को बाहर निकाल दिया जाएगा।

एंबुलेंस भी तैयार

सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के बाद जरूरत पड़ी तो स्ट्रेचर भी तैयार है। इन स्ट्रेचर के माध्यम से एसडीआरएफ की टीम भी उन्हें तेजी से एंबुलेंस या पास में बने हुए अस्थायी अस्पताल तक पहुंचा देगी। फिलहाल सभी को इंतजार है कि कितने समय में मजदूरों तक पाइप पहुंचता है।