Home » Cyclone Remal को लेकर IMD का अलर्ट : कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना
देश

Cyclone Remal को लेकर IMD का अलर्ट : कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात  रेमल (Remal) के पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा के बीच आज रात टकराने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकरा सकता है। इस दौरान समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है, जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं।

चक्रवाती तूफान की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एहतियात के तौर पर कोलकाता हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन निलंबित करने का आदेश दिया गया है। इस तूफान के प्रभाव से बंगाल और उत्तरी ओडिशा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

तूफान की गंभीरता को देखते हुए आईएमडी ने कोलकाता, हावड़ा और पूर्वी मिदनापुर सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आईएमडी ने कहा है कि रेमल के समुद्री तूफान से टकराने से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में डेढ़ मीटर तक ऊंची लहरे उठ सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दक्षिण 24 परगना के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि निचले इलाकों की पहचान कर ली गई है। इन इलाकों से लगभग 8-10,000 लोगों को बाहर निकालने की योजना है. वहीं चक्रवात के दौरान भूस्खलन के खतरे को देखते हुए कोलकाता हवाई अड्डे से रविवार दोपहर से अगले 21 घंटे के लिए सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।

Search

Archives