देहरादून। शिमला बाईपास स्थित बड़ोवाला में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। कूड़े के ढेर में महिला और दो बालिकाओं का शव मिलने से पूरा दहरादून सहम गया। ट्रिपल मर्डर का पर्दाफाश हो गया है। तीनों की हत्या की गई थी। महिला तलाकशुदा थी और अपनी दो बेटियों के साथ नहटौर बिजनौर से देहरादून आई थी। शादी का दबाव बनाने के कारण महिला के प्रेमी ने तीनों की गला दबाकर हत्या की और शव कूड़े के ढेर में फेंक दिया। आरोपित देहरादून में एक गद्दा फैक्ट्री का कर्मचारी है। उसने हत्या भी फैक्ट्री परिसर में की थी और तीनों शवों को कूड़े के ढेर में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपित हसीन निवासी फरीदपुर, नहटौर, जिला-बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को संदेह के आधार पर देर रात हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा घटनाक्रम बयां कर दिया। एसएसपी ने बताया कि नहटौर निवासी रेशमा तलाकशुदा थी। उसके दो साल से आरोपित हसीन के साथ प्रेम-सबंध थे। तलाक के बाद रेशमा के साथ उसकी 15 वर्षीय बेटी रह रही थी। आठ महीने पहले रेशमा ने एक और बेटी को जन्म दिया। रेशमा का दावा था कि हसीन से प्रेम संबंध के कारण यह बेटी हुई है। रेशमा लगातार हसीन पर शादी का दबाव बना रही थी। साथ ही वह बेटी के पालन-पोषण का खर्चा भी हसीन से मांग रही थी।