जालंधर। जालंधर पठानकोट हाईवे पर काला बकरा के पास बस और ईंट की भरी ट्रैक्टर ट्राली की भयानक टक्कर हो गई, जिसमें चालक बस में बुरी तरह फंस गया। चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और 16 के करीब लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी टूरिस्ट बस जालंधर से जम्मू जा रही थी। जैसे ही वह काला बकरा के पास पहुंची तो ईंटों की भरी ट्राली हाईवे पर चढऩे लगी और इस दौरान बस ट्राली से टकरा गई।
टक्कर के बाद ट्राली पलट गई और बस चालक बस में ही फंस गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एसएसएफ (सड़क़ सुरक्षा फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही थाना भोगपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।