Home » पानीपत में पांच दोस्तों ने नदी में लगाई छलांग, एक की हुई मौत, घर में मचा कोहराम
देश

पानीपत में पांच दोस्तों ने नदी में लगाई छलांग, एक की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

सनौली (पानीपत)। पानीपत से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां पर पांच दोस्त नदी में नहाने के लिए नदी में कूदे, लेकिन दो दोस्तों ने उस वक्त शोर मचाना शुरू किया। जब उनके तीन साथी गहरे पानी में समाने लगे। जब उनके शोर को आसपास के लोगों ने सुना तो गोताखोरों ने पानी में छलांग लगा दी। किसी तरह से चार दोस्तों को बचाया गया, जबकि एक की मौत हो गई।

पुलिस ने शामली उप्र. में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम गांव उझा वासी निशांत (19 सात) पुत्र सत्यवान बताया है। सोनू और मोंटी ने बताया कि वे गांव ऊझा से दो मोटरसाइकिल से मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बार्डर पार उप्र. क्षेत्र में स्नान करने पहुंचे थे।

उनके साथ निशांत, रमेश, मोंटी, अंशु, सोनू भी थे। यमुना में नहाते समय निशांत, रमेश और सोनू डूब गए थे। गोताखोरों ने सोनू और रमेश को सकुशल बाहर बिकाल लिया था, मगर निशांत को नहीं बचा पाए। हरियाणा व उत्तर प्रदेश के गोताखोरों ने निशांत को तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं लगा।

इसके बाद आक्सीजन सिलेंडर वाले गोताखोर पहुंचे। उन्होंने नदी में निशांत को तलाशा। देर शाम उसे बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। निशांत तीन भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था।