Home » अतीक अहमद हत्याकांड में रिश्तेदारों का हाथ !, पुलिस की इन पर नजर…
देश

अतीक अहमद हत्याकांड में रिश्तेदारों का हाथ !, पुलिस की इन पर नजर…

प्रयागराज – माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 15 अपै्रल की रात प्रयागराज में मीडियाकर्मी के रूप में आए तीन लोगों द्वारा गोली मार दी गई थी जब दोनों भाईयों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी। यह मामला पूरे देश में छाया रहा, पुलिस कस्टडी में रहने के बाद भी आरोपियों द्वारा कैसे गोली मार दिया गया। फिलहाल पुलिस इस गोलीकांड के बाद अतीक के पुराने दुश्मनों और करीबियों की फाईल खोल रही है। जिससे अतीक और उसके भाई की हत्या का सुराग मिल सके। अतीक के करीबियों में इमरान है जो अतीक का सगा साड़ू है, जो पहले अतीक के साथ मिलकर काम करता था लेकिन कुछ आपसी विवाद के कारण इमरान अतीक से अलग हो गया।

इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज प्रशासन ने अतीक के साडू इमरान की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई की थी.  इमरान की बख्शीमोड़ा स्थित अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी. इमरान अतीक का करीबी तो था लेकिन अतीक उसे पसंद नहीं करता था. ये भी जानकारी सामने आई है कि इमरान और मोहम्मद मुस्लिम लगातार मुलाकात कर रहे थे. हत्या से पहले भी इन दोनों की मुलाकात हुई थी. बता दें कि मोहम्मद मुस्लिम अतीक का सबसे बड़ा फाइनेंसर था और वह पेशे से बिल्डर है.

STF ने उसे उठा लिया है. STF ने ये कार्रवाई एक ऑडियो के सामने आने के बाद की, जिसमें वह अतीक के बेटे असद से बातचीत कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक की पत्नी शाइस्ता को 80 लाख दिए थे. इस बीच, प्रयागराज के शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अतीक और अशरफ हत्या मामले में शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह, एक उप निरीक्षक और तीन कांस्टेबल को बुधवार को निलंबित कर दिया गया.