Home » सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिला दिल्ली-एनसीआर, दहशत में घरों से बाहर भागे लोग
दिल्ली-एनसीआर देश

सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिला दिल्ली-एनसीआर, दहशत में घरों से बाहर भागे लोग

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सुबह-सुबह अभी लोगों की नींद भी नहीं खुली थी कि जोर-जोर से बेड और खिड़कियां हिलने लगी। लगातार दो झटकों से हर कोई सहम गया।

काफी तेज महसूस हुए झटके

सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटकों से लोग डर गए। लोग घरों से बाहर भागने लगे। भूकंप की गहराई 5 किमी नीचे थी। भूकंप की तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड मापी गई है, लेकिन झटके काफी तेज महसूस हुए। नोएडा से लेकर दिल्ली तक हर कोई कुछ मिनटों तक डर के साय में रहा।

घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। दरअसल, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था, इसी कारण कम तीव्रता होने के बावजूद झटके काफी तेज महसूस हुए। हालांकि, भूकंप के झटके तेज थे, लेकिन अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

नेताओं ने भी किया पोस्ट

दिल्ली में भूकंप के बाद कई लोगों ने सोषल मीडिया पर पोस्ट किया। नेताओं ने भी भूकंप को लेकर पोस्ट किए। भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने लिखा, “भूकंप?”। वहीं, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी इसी तरह का पोस्ट किया।

Search

Archives