Home » इंडियन नेवी ने पकड़ा 12 हजार करोड़ का ड्रग्स, ईरान से गुजरात लाई जा रही थी बड़ी खेप
देश

इंडियन नेवी ने पकड़ा 12 हजार करोड़ का ड्रग्स, ईरान से गुजरात लाई जा रही थी बड़ी खेप

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना की खुफिया इकाई और एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में अरब सागर में अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स कन्साइनमेंट पकड़ा है।  नौसेना और एनसीबी ने अरबी समुद्र में 2600 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से कीमत तकरीबन 12,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।सूत्रों के मुताबिक, जब्त की गई ड्रग्स ईरान से आ रही थी। गुजरात में बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही इस ड्रग्स को जब्त कर लिया गया। 2600 केजी ड्रग्स के साथ पकड़े गए माफिया को कोची के बंदरगाह ले जाया गया, जहां एनसीबी और नौसेना मामले में आगे की जांच शुरू करेगी। अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस पूरे ड्रग्स रैकेट में कौन-कौन शामिल था।