Home » दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, मासूम की जलकर मौत
देश

दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, मासूम की जलकर मौत

ओडिशा/सुंदरगढ़।  सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। सेक्टर-6 में टेलीफोन भवन के पास एक दुर्गा पूजा पंडाल में अचानक आग लग गई, जिसमें एक मासूम बच्चे की जलकर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हादसे के समय कई बच्चे पंडाल के अंदर खेल रहे थे। आग तेजी से फैली, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। अधिकतर बच्चे किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन करीब 10 साल का एक बच्चा अंदर ही फंसा रह गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आग कैसे लगी और इतनी तेजी से कैसे फैली, इसकी जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है। प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

राउरकेला के अतिरिक्त एसपी प्रभा शंकर नायक  का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में यह हादसा एक दुर्घटनावश लगी आग लग रहा है। मृतक बच्चा 8-9 साल का था। स्थानीय लोगों ने तीन अन्य बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। विस्तृत जांच के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।”

Search

Archives