Home » शादीशुदा महिला अफसर के घर में आधी रात घुसा आईपीएस अधिकारी, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
देश

शादीशुदा महिला अफसर के घर में आधी रात घुसा आईपीएस अधिकारी, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

न्यूज डेस्क। ओडिशा की सरकार ने मंगलवार को आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी पंडित राजेश उत्तमराव को सस्पेंड कर दिया है। राजेश के खिलाफ गंभीर कदाचार के आरोप हैं। जिसके आधार पर उनको निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ आरोप हैं कि वे एक शादीशुदा महिला इंस्पेक्टर के घर रात के समय गलत नीयत से घुस गए। राजेश ने महिला और उनके पति के साथ गलत व्यवहार किया। बता दें कि पंडित राजेश उत्तमराव 2007 बैच के आईपीएस हैं। वे फिलहाल डीआईजी फायर सर्विस और होमगार्ड में सेवाएं दे रहे थे। द स्टेट होम डिपार्टमेंट की ओर से उनको सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं।

सीएम ने दिल्ली से लौटते ही दिए कार्रवाई के आदेश

एक रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी सोमवार शाम को नई दिल्ली से लौटे थे। जिसके बाद उनको मामले की जानकारी दी गई। मांझी ने तुरंत आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। हालांकि महिला अधिकारी के साथ किए गए गलत व्यवहार को लेकर पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। बताया गया है कि जिस समय राजेश घर में घुसे, महिला के पति भी वहां मौजूद थे। जिनके साथ अधिकारी ने हाथापाई की है। इसके बाद आईपीएस को पुलिस वाले वहां से ले गए। निलंबित अवधि के दौरान राजेश को कटक स्थित स्टेट पुलिस हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करनी होगी। आदेशों के अनुसार वे डीजीपी की अनुमति के बिना स्टेशन नहीं छोड़ सकेंगे।