Home » इसरो ने कर दिखाया कमाल, लॉन्च किया एसएसएलवी मिशन का अंतिम रॉकेट
दिल्ली-एनसीआर देश

इसरो ने कर दिखाया कमाल, लॉन्च किया एसएसएलवी मिशन का अंतिम रॉकेट

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ईओएस-08 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह प्रक्षेपण 16 अगस्त की सुबह 9ः19 बजे आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया गया। इस मिशन के तहत स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी) की तीसरी और अंतिम विकासात्मक फ्लाइट ने ईओएस-08 सैटेलाइट और एसआर-0 डेमोसैट को पृथ्वी की 475 किमी गोलाकार कक्षा में स्थापित किया।