अनुगुल- भुवनेश्वर। बुधवार को बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) कंपनी पर टैक्स चोरी के आरोप में इनकम टैक्स विभाग ने एक साथ कई जगहों पर छापा मारा। कोलकाता और रांची में रजिस्टर्ड ऑफिस के साथ-साथ ओडिशा के भी कई जिलों में छापेमारी की। इनमें बौध बलांगीर रायगढ़ा और संबलपुर जिला शामिल हैं, जहां छापेमारी चल रही है। डिस्टिलरी से जुड़े स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए। आयकर की टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं।
कोलकाता और रांची में इसके रजिस्टर्ड ऑफिस सहित ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा और संबलपुर में डिस्टिलरी से जुड़े स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए। रिपोर्ट के अनुसार, निदेशकों और प्रबंध निदेशक के आवासों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा है। ओडिशा में मुख्यालय वाला, बीडीपीएल समूह पूरे ओडिशा में काम करता है। बऊद जिला के हरभंगा ब्लॉक तितिरिकटा स्थित प्लांट और पुरुना कटक स्थित रानीशक्ति राइस मिल में भी आयकर विभाग की टीम की जांच पड़ताल कर रही है। टैक्स चोरी के संदेह में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी चल रही है। इसलिए, टैक्स चोरी की सही रकम अभी तक सामने नहीं आई है।