नई दिल्ली । पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्णन विनोद चंद्रन को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर उनकी नियुक्ति से संबंधित घोषणा की। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति चंद्रन को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया है।