कर्नाटक में हुए हम्पी महोत्सव में स्टेज पर परफॉर्म कर रहे मशहूर सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) पर दो लड़कों ने बोतल फेंक कर मारा है. इस महोत्सव में कई जाने-माने सिंगर्स ने अपनी गायकी से समा बांधा. महोत्सव में मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने भी अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ये महोत्सव रविवार को 29 जनवरी तक चला है.
कैलाश खेर पर दो लड़कों ने फेंकी बोतल
मिली जानकारी के मुताबिक, कैलाश खेर (Kailash Kher) हम्पी उत्सव में स्टेज पर अपनी गायकी का जादू बिखेर रहे थे. लेकिन दो लड़के कन्नड़ गाने की मांग करने लगे. गाने की मांग करते हुए उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर (Kailash Kher) पर पानी की बोतल फेंक दिया. जिसके बाद बोतल फेंकने के आरोप में दोनों आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया